नगर पालिका अध्यक्ष ने अश्वनी जैन को किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित:
सिरसागंज:- नगर पालिका परिषद सिरसागंज के कैम्प कार्यालय पर सिरसागंज के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सन्त कुमार, सोनी शिवहरे ने जिला विज्ञान क्लब,फिरोजाबाद के जिला समन्वयक एवं श्री एम. डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन को विगत वर्षों से विज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने एवं इस कोविड-19 में शासन द्वारा निर्धारित योजनाओं में जागरूकता अपील, वर्चुअल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, कोरोना योद्धाओं की सम्मान श्रृंखला, भारतीय वैज्ञानिकों की जीवनी श्रंखला के साथ विज्ञान के लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने का विशिष्ट योगदान प्रदान करने के लिए उन्हें आदर्श शिक्षक की उपाधि से विभूषित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
सोनी शिवहरे ने बताया कि वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में विद्यार्थी अपने विद्यालय से दूर ऑनलाइन शिक्षण प्राप्त कर रहे थे। उस दौर में अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रम किए गए। जिससे जनपद के साथ प्रदेश स्तर के विद्यार्थियों में भी विज्ञान के प्रति जागरूकता बनी रही। उन्होंने बताया कि आज जनपद फिरोजाबाद का नाम विज्ञान के क्षेत्र में सम्पूर्ण प्रदेश में रोशन हो रहा है। वर्तमान में भी जैन जनपद के विभिन्न विद्यालयों में जाकर विज्ञान के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे मॉडल प्रदर्शनी, पोस्टर प्रदर्शनी, विज्ञान शपथ, अंधविश्वासों के विरुद्ध विज्ञान रैली एवं मानव श्रृंखला आयोजित कर रहे हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति एवं कोरोना योद्धाओ की सम्मान श्रृंखला का कार्य भी बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने अश्वनी जैन के सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के कोषाध्यक्ष विपन शिवहरे भी उपस्थित रहे। अश्वनी कुमार जैन ने जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सोनी शिवहरे, विपन शिवहरे, सभी प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन, सानिध्य प्रदान करने के लिए एवं जनपद के विद्यालयों के समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh