फिरोजाबाद। बेकाबू कोरोना संक्रमण की चाल ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। सरकार द्वारा हर रोज नई गाइडलाइन जारी कर लोगों को सचेत किया जा रहा है। लेकिन जनपद में आम जनमानस जागरूक होने को राजी होता नहीं दिख रहा है। हर जगह भीड़ का नजारा बना है। लोग मास्क को हिस्सा नहीं बना रहे।
शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने भी रविवार को वीकेंड लाॅकडाउन की घोषणा करते हुये आवश्यक सेवाओ की छूट दी है। सरकार भी लोगों को बार-बार जागरूक करने को कह रही है। वहीं जिलाधिकारी द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए गए। जिससे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। इसके बावजूद भी लोग सचेत नहीं हो रहे है। जनपद में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है। वहीं शुक्रवार को 77 मरीज निकलकर सामने आये है। वहीं 13 मरीजों को डिस्चार्ज कर भेजा गया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 4814, ठीक हुये मरीज 4224 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 71 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 519 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 506559, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 502441 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 476 है। साथ ही अभी 4118 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 350 है।
</iframe>