फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उ़़़़़़द्योग व्यापर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने संगठन का विस्तार करते हुये हर्ष गोयल को प्रदेश मंत्री एवं ललित मित्तल को महानगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। इस दौरान हर्ष गोयल एवं ललित मित्तल ने कहा कि संगठन ने जो उन्हे जिम्मेदारी सौंपी है। उस पर वह खरे उतरेगें एवं व्यापारियों के हितों की रक्षा करते हुये संगठन को मजबूत करने का कार्य करेगें। इस दौरान नरेश गर्ग, मनोज गर्ग, प्रवीन अग्रवाल, विजय गोयल, माधव अग्रवाल, संदीप जैन, विकास बंसल, सौरभ गुप्ता, उज्वल बंसल, अंकुर मित्तल, अनुज मित्तल, आदर्श मित्तल, आशीष मित्तल, अमर मित्तल एवं मीडिया प्रभारी प्रशान्त वशिष्ठ ने हर्ष व्यक्त किया ह।
<iframe src=”https://www.youtube.com/embed/TXC4RsNXMuQ?autoplay=1&mute=1″ width=”420″ height=”315″>
</iframe>
</iframe>
About Author
Post Views: 921