फिरोजाबाद। भारतीय जन कल्याण सेवार्थ समिति ने रसूलपुर क्षेत्र में मुख्य अतिथि पंडित श्रीकान्त उपाध्याय राष्ट्रीय संगठन मंत्री राष्ट्रीय युवा वाहिनी भाजपा की अध्यक्षता में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर मास्क बांटे। जिसमें पं. श्रीकान्त उपाध्याय ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी भयानक है। हमें सरकार की गाइड लाइन का पालन करना होगा। जरूरत पड़ने पर ही घर से मास्क लगाकर निकले। साथ ही छोटे बच्चों व बुर्जुगों को बिल्कुल भी न निकलने दे। वहीं दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखे। कार्यक्रम में प्रबंधकध् महासचिव धर्मेंद्र जैन रॉकी, बजरंग चैकी इंचार्ज सुनील कुमार, वीरेंद्र भदौरिया, दलवीर सिंह, जीतेन्द्र जैन, राजकुमार, जयंती प्रसाद मित्तल आदि मौजूद रहे।
<iframe src=”https://www.youtube.com/embed/TXC4RsNXMuQ?autoplay=1&mute=1″ width=”420″ height=”315″>
</iframe>
</iframe>
About Author
Post Views: 561