फिरोजाबाद। थाना लाइनपार के आलमपुर जारखी क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर अज्ञात करीब 20-22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आयी। थाना प्रभारी लाइनपार ने बताया कि ये करीब 20 से 22 वर्षीय युवक था। बताया गया मंदबुद्धि का था। यहीं आसपास घूमता रहता था। इसकी पास ही रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है। बाकी और शिनाख्त नहीं हो सकी है।
<iframe src=”https://www.youtube.com/embed/TXC4RsNXMuQ?autoplay=1&mute=1″ width=”420″ height=”315″>
</iframe>
</iframe>
About Author
Post Views: 1,014