चाय की दुकान में सिलेंडर फटने से लगी आग, बाल बाल बचा दुकानदार
थाना उत्तर क्षेत्र न्यू बघेल कालोनी ईट मंडी के पास की घटना
मौके पर पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ी, थाना पुलिस, सब सामान जला
फ़िरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र न्यू बघेल कालोनी ईट मंडी के पास स्थित ठारपूठा निवासी रामेश्वर दयाल की चाय की दुकान में अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसमे ऊक्त दुकानदार बाल बाल बच गया और मामूली रूप से झुलस भी गया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ पहुँच गई। उक्त दुकानदार ने बताया चाय बनाते समय अचानक आग लगने से सिलेंडर फट गया और उसका सारा सामान जल गया, हजारों का नुकसान हुआ है। फिलहाल इस संबंध में थाना पुलिस के भी जानकारी हासिल की
About Author
Post Views: 599