फिरोजाबाद। पूर्व महानगर अध्यक्ष सपा व करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से रमजान उल मुबारक और नवरात्रि को ध्यान में रखते हुये महंगा सामान देने वाले दुकानदारों पर अंकुश लगाने की मांग की।
हिकमत उल्ला खान ने कहा कि रमजान उल मुबारक एवं नवरात्रि का महीना शुरू हो गया है। रोजेदार व व्रत रखने वाले बुजुर्ग, नौजवान, महिला व पुरुष फल फ्रूट, चाट पकौड़ी, बेसन, चावल, आटा से बने पकवान खजूर, सेब, केला, संतरा, चीकू समय दूध, फैनी बगैरा लेते हैं। यह थोक और रिटेल दुकानदार सामान को जमा करके इस महीने में महंगे दामों में बेचते हैं। उन्होंने मांग करते कहा कि थोक की मंडी और दुकानदारों को आदेशित करे कि आमजन को सही रेट में सामान मिले। कोई भी दुकानदार महंगे रेटों में सामान ना बेचे। जिससे जनता के ऊपर महंगाई का बोझ न पड़ सके।
About Author
Post Views: 353