फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 चर्चित गौड़ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिये निर्वाचन कार्य में लगाए गए कार्मिकांे द्वारा स्वास्थ्य कारणों के आधार पर निर्वाचन से मुक्त किए जाने हेतु आवेदन किया जा रहा है। अतः यह उचित होगा कि उक्त आवेदकों का स्वास्थ्य परीक्षण करा कर ही निर्वाचन कार्य से अवमुक्त किए जाने के सम्बंध में निर्णय लिया जाए। उपर्युक्त के सम्बंध में आपको निर्देशित किया है कि एक मेडिकल बोर्ड गठित किया जाए। जिसमें गाइनोलॉजिस्ट, फिजीशियन, ऑर्थोपेडिक एवं अन्य गंभीर बीमारियों के स्पेशलिस्ट सम्मिलित हो। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि उपरोक्त चिकित्सीय दल को 16, 17 तथा 19 अप्रैल को उपनिदेशक कृषि प्रसार के मीटिंग हॉल में प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh