फिरोजाबाद। पुलिस के धरपकड़ अभियान के चलते अपराधियों में खलबली मची हुई। जनपद पुलिस द्वारा हर रोज अपराधियों को पकड़ जेल की सलाखों के पीछे डालने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में थाना टूण्डला पुलिस ने दूध कारोबारी का अपहरण कर एक लाख की फिरौती मांगने को गंभीरता से ले 24 घंटे में सकुशल बरामदगी कर पांच बदमाशों को पकड़ा। पकड़े अभियुक्तों से सामान भी बरामद किया गया।
एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि थाना टुण्डला पुलिस ने आठ शातिर बदमाशों द्वारा एक दूध-कारोबारी संतोष यादव का अपहरण कर एक लाख की फिरौती माँगे जाने की सूचना को गंभीरता से लिया। जिसके फलस्वरूप 24 घण्टे के भीतर अपहृत की सकुशल बरामदगी कर पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए। 14 अप्रैल को मंजू यादव ने थाना टूण्डला पर सूचना दी कि कई बदमाशों ने उनके भाई संतोष यादव का अपहरण कर लिया है और एक लाख की फिरौती माँग रहे हैं। इस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर चार टीमों को लगाया गया। टीमों ने सर्विलांस व फील्ड वर्क करते हुए न केवल दुग्ध-कारोबारी संतोष यादव को सकुशल बरामद किया बल्कि आगरा व फिरोजाबाद निवासी पांच शातिर बदमाशों को भी अवैध असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी में आशीष पौनिया, अंकित पौनिया, बबलू खान, सचिन सोलंकी और अवनीश बघेल शामिल है। वहीं फरार अभियुक्तगण अंकित शर्मा, मधुर बंसल, थान सिंह की गिरफ्तारी शेष है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त डस्टर कार व टाटा टिगोर कार, एक अदद रस्सी, एक अदद डण्डा, अपहृत संतोष यादव का मोबाइल फोन एक अदद के अलावा दो तमंचा और दस कारतूस बरामद किए गए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh