फिरोजाबाद। जिला मुख्यालय सहित नौ ब्लाकों में नामांकन प्रकिया के दूसरे दिन प्रत्याशियों का सुबह से ही अपने समर्थकों के साथ आना-जाना शुरू हो गया। प्रत्याशियों को एक प्रस्तावक के साथ ही आरओ कक्ष में प्रवेश दिया गया। वहीं प्रत्याशियों के समर्थक बाहर ही खड़े रहे।
गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सदस्य पद के 33 वार्डो के लिए नामांकन प्रकिया सुबह आठ बजे से कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन कराते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। सुबह से ही प्रत्याशियों का आना-जाना शुरू हो गया। सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी के अलावा अन्य राजनीति संगठनों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। राजनीति पार्टियों के कई दिग्गजों ने भी नामांकन किया। जिसमें सिरसागंज विधायक हरिओम के बेटे विजय प्रताप उर्फ छोटू यादव ने प्रसपा से, पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रामवीर यादव के बेटे व जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव ने नामाकंन किया। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव के परिवारीजन द्वारा नामांकन किया गया। वहीं यादव महासभा के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव द्वारा भी जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन किया गया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh