फिरोजाबाद में एंबुलेंस चालक का मैजिक चालक से हुआ झगड़ा
घटना आज 11:30 बजे चंद्रवार गेट की है एंबुलेंस चालक सत्येंद्र पुत्र भीक चंद्र निवासी मथुरा का रहने वाला है आज किसी मरीज को एंबुलेंस 102 संख्या यूपी 41G 3528 से मरीज को बरकतपुर छोड़ने का रहा था तभी किसी बात को लेकर मैजिक गाड़ी no up81CT6983 के चालक ने एंबुलेंस चालक सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया एंबुलेंस चालक ने 112 पर शिकायत दर्ज कराई एंबुलेंस चालक का आरोप है 112 पुलिस ने टालमटोल करते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला फिर दोपहर को 2:00 बजे थाना दक्षिण में शिकायत दर्ज कराई इंस्पेक्टर दक्षिण में उक्त मैजिक चालक से दूरभाष पर बात कर शाम को 6:00 बजे आने की बात कही लेकिन वह थाना दक्षिण नहीं आया इस बात पर एंबुलेंस चालकों में रोज व्याप्त हो गया और काफी गाड़ी 102 एंबुलेंस घंटाघर चौराहे पर आकर एकत्रित हो गई जिससे जाम जैसी स्थिति हो गई जिससे वहां चर्चा एक ही बात थी कितने मरीज निकले है को इतनी सारी एंबुलेंस आयी है और चालकों ने थाना दक्षिण पुलिस का कहना है शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर मामला दर्ज कराएंगे


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh