फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमण हर रोज जनपद को जकड़ता जा रहा है। उछाल मारती संक्रमित मरीजों की संख्या अब डराती जा रही है। लेकिन लोग लापरवाही साफ उजागर करते दिख रहे है। बुधवार को छह दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की निकली संख्या भयाभय रूप में देखी गई। वहीं जितने मरीज निकलकर सामने आये उतने ही को बुधवार को डिस्चार्ज किया गया। जिससे कुछ राहत भी महसूस हुई।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट में 78 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। वहीं 78 मरीजो को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 4642, ठीक हुये मरीज 4116 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 71 है। इस प्रकार सक्रिय केस की संख्या 455 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 500601, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 496206 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 413 है। इसके अलावा अन्य शहरों में 42 के साथ ही 14 पाॅजीटिव केस आगरा, 10 दिल्ली, एक मुंबई, छह इटावा, एक लखनऊ, आठ नोयडा, एक फरीदाबाद एवं एक मेरठ में है। साथ ही अभी 4395 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 325 है।