फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र में टैक्टर ट्राली पलटी,करीब 40 अधिक लोग हुए गम्भीर घायल,सभी लोग माता के मंदिर पर नेजा चढ़ाने जा रहे थे ,सभी घायलो को उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है
घटना थाना मटसेना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप की ,जहा बुधबार की दोपहर एक बड़ा हदासा हो गया ,हुआ यूं एक ट्रैक्टर ट्राली अंसतुलित होकर पलट गई ,जिसमे करीव 40 लोग घायल हुए है जबकि करीब 2 दर्जन लोग गम्भीर घायल है ,बताया जाता है टैक्टर सवार लोग अदमपुर से बेहडोवाली माता पर नेजा चढ़ाने जा रहे थे ,इसी दौरान पवार हाउस के समीप ट्रेक्टर ट्राली अंसतुलित होकर पलट गई ,बताया जाता है ट्राली में करीव 40 से 45 लोग सवार थे ,सभी घायलो को फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा में भर्ती कराया गया है
About Author
Post Views: 425