फिरोजाबाद
लूट के वही खातों की फिरौती की रकम लेने आये लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा,
शिकोहाबाद मटसेना क्षेत्र में दो लूट की घटनाओं को दे चुके थे अंजाम,
कुछ दिन पूर्व कपड़ा व्यापारी से उधारी के वही खातो सहित नगदी की हुई थी लूट,
खातों के थैले की वापसी को लेकर मांगे थे 50 हजार रुपये ,
उसी के पैसे की फिरौती करते मटसेना पुलिस ने दबोचे लुटेरे,
जिनके कब्जे से लूट के रुपये तीन तमंचे कारतूस सहित बाइक व बही खातों से भरा थैला हुआ बरामद,
पकडा गया कुख्यात लुटेरा राहुल यादव पर 21 से अधिक मामले हैं पहले से दर्ज,
थाना मटसेना पुलिस व एस टी एस टीम को मिली कामयाबी,
एसएसपी अजय कुमार ने किया पूरे मामले का खुलासा।
About Author
Post Views: 569