फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज के दर्गापुर में पिता ने बेटे को गोली मारकर उतारा मौत के घाट,घटना के पीछे नशेड़ी पिता से कहा सुनी हुई थी ,पुलिस शब को पोस्टमार्टम के भेज दिया है
मंगलबार की शाम एक कलयुगी पिता ने पिता पुत्र में रिश्तों को कत्ल कर दिया ,बारदात है थाना सिरसागज के गाव दर्गापुर की,जहा हेमंत नामक युबक को उसके ही सगे पिता किशोर कुमार ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी ,बताया जाता है किशोर को नशे का आधी है,नसे के दौरान उसकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी ,जिसके अबेश में आकर किशोर ने देशी कट्टा से गोली मार दी ,जिसमे हेमंत की मौके पर मौत हो गयी ,घटना की सूचना पहुची से पहले आरोपी पिता फरार हो गया है ,पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिये पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया है
About Author
Post Views: 407