फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जनपद को जकड़ती जा रही है। लोग है कि सावधानी को दरकिनार करने से बाज नहीं आ रहे है। जागरूकता के बाद भी लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे है।
कोरोना संक्रमण की जड़े हर रोज अपना पैर पसारते जा रही है। लेकिन लोग है कि सजगता बरतने में कोताही कर रहे है। मास्क, दो गज की दूरी के अलावा सैनेटाइजर का भी प्रयोग नहीं कर रहे है। मंगलवार को जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 47 पर पहुंच गया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 4564, ठीक हुये मरीज 4038 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 71 है। इस प्रकार सक्रिय केस की संख्या 455 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 498055, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 493627 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 418 व 12 पाॅजीटिव केस आगरा, सात दिल्ली, एक मुंबई, छह इटावा, एक लखनऊ, आठ नोयडा, एक फरीदाबाद एवं एक मेरठ में है। साथ ही अभी 4428 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 350 है।