फिरोजाबाद में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोविड19 कि गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िला मुख्यालय पर जिला पंचायत सदस्य एवं नौ ब्लॉकों पर ग्राम प्रधान पद के प्रतियाशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

वॉइस ओवर- फिरोजाबाद ज़िला मुख्यालय पर बेरिकेटिंग की गई और वाहनों का प्रवेश पूर्णतः रोका गया। प्रतियाशी एवं उनके प्रस्तावक की तलाशी के बाद ही नामांकन कक्ष की ओर जा सके। महिलाओं की तलाशी के लिए महिला पुलिस की पर्याप्त मात्रा में ड्यूटी लगाई गई।

वॉयस ओवर- सपा से चुने गए विधायक हरिओम यादव भी अपनी पत्नी रामसिया का नामांकन कराने पहुंचे और कहा कि इस चुनाव से विधानसभा चुनाव का आधार बनेगा। हरिओम यादव समाजवादी पार्टी के बाघी माने जाते है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वह किस पार्टी में जा सकते हैं अभी कुछ नहीं कहना है। सपा की आपसी लड़ाई से सपा को नुकसान होना बताया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh