फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने सुने घरों से चोरी करने बाले गैंग का पर्दाफास किया है ,पुलिस के अनुसार सभी आरोपी सुने या सुखी नालियों बाले घरों को अपना निशाना बनाते थे ,यह गैंग पॉस कॉलानी में जाकर पहले रेकी करते थे उसके बाद मौका पाकर घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे ,पुलिस ने फिलहाल 4 अरोपियो को गिरफ्तार किया है बही चोरी का सामान भी बरामद हुआ है ।
सामने खड़े यह सबहि शातिर किस्म के चोर है जो सुने घरों को अपना निशाना बनाते थे ,मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे ,पुलिस ने फिलहाल मौके से चोरी की ज्वैलरी ,नकदी और एक टीवी भी बरामद हुआ है ,संतोष गंभीर इस गेंग का सरगना है जिसके निशानदेही पर सारा काम होता था ,फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है ,पुलिस इस गैंग के और साथियों की तकाश् में है
About Author
Post Views: 346