फ़िरोज़ाबाद stp पुलिस और थाना मक्खनपुर पुलिस ने अबैध नकली शराब फेट्रीय का भंडाफोड़ करते हुए 5 माफियाओं को गिरफ्तार किया है ,पुलिस गिरफ्त में आये बदमाशो के नाम है बीरेंद्र ,नीरज,नरेन्द्र प्रमोद ओर रविन्द्र है ,पुलिस की मॉने तो थाना मक्खनपुर के इट भट्टा के समीप अबैध नकली शराब के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था ,सूचना पर पुलिस ने शराव माफियाओं को गिरफ्तार किया है ,मौके से पुलिस ने नकली शराब की बोतल ओर नकली शराव बनाने का रोमैट्रीयल भारी मात्रा में बरामद किया है बताया जाता है बिभिन्य कंपनियों की अंग्रेजी शराब के को तैयार कर पंचायत चुनाव खपत करने का इरादा था ,पुलिस आरोपियो को सुसगत धाराओं में जेल भेज दिया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh