दिल दहलाने वाली घटना, फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के टोल टैक्स के पास एनएच 2 की।जहां आगरा के दयालबाग निवासी व्यक्ति लवकेश यादव छिबरामऊ मैनपुरी से कार से अपनी पत्नी के साथ आगरा अपने घर लौट रहे थे।तभी टूण्डला टोलटैक्स से करीब एक किलोमीटर पहले nh2 पर किसी अज्ञात वाहन टेंकर से टियागो कार पीछे से टकरा गई।टक्कर लगने के बाद अचानक कार में भीषण आग गई और कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में सवार पति पत्नी कार में ही फंस गए, परंतु किसी प्रकार पति तो कार से बाहर आ गया मगर सीट बेल्ट बंधी होने की वजह से पत्नी नीरज यादव बाहर नहीं निकल सकी और कार में ही जल कर उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार की आग को बुझाया और बुरी तरह झुलस चुके पति को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh