रेलवे लाइन पर मिला व्यक्ति का शव-परिजनों का आरोप मार कर डाला

थाना सिरसागंज क्षेत्र कुढीना के पास रेलवे लाइन की घटना

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस शव पोस्टमार्टम को लायी जिला अस्पताल

फिरोजाबाद-थाना सिरसागंज क्षेत्र कुढीना के पास रेलवे लाइन पर एक करीब 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी थाना पुलिस को सुबह हुई। उसके बाद शव को सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को अवगत कराने के साथ पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आयी। संभावना ट्रेन से कटकर मौत होने की जताई गई, जबकि परिजनों का आरोप किसी ने मार कर डाला है बताते चलें कि थाना जसराना क्षेत्र नगला हीरे निवासी अखेराम पुत्र रामगोपाल यादव निवासी का शव आज सुबह छह बजे करीब थाना सिरसागंज क्षेत्र कुढीना गांव के पास रेलवे लाइन पर पड़े होने की जानकारी उनके परिजनों को मिली तो मौके पर थाना पुलिस संग परिजन पहुंच गये। शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लाया गया। यहां मृतक के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें मारकर रेलवे लाइन पर डाला गया है, बताया कि ये डीसीएम गाड़ी चलाते थे बताया कि ये एक महिला के विवाद में मारे हैं वह लेडीज इनके साथ रहती थी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh