फिरोजाबाद। कोटला रोड-बंबा बाईपास वाले मार्ग पर अब लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलती दिख रही है। अब लोगों को घंटों के हिसाब से जाम में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इस मार्ग को चार किमी तक फोरलेन बनाये जाने की तैयारी है। इसे लेकर नगर विधायक ने अधिकारियों संग पहुंच निरीक्षण किया।
रविवार को नगर विधायक मनीष असीजा न वन विभाग के डीएफओ स्वतंत्र कुमार, रेंजर नरेंद्र कुमार, विद्युत विभाग शहरी क्षेत्र के अधिशासी अभियंता राघवेंद्र प्रताप व ग्रामीण के अधिशासी अभियंता विश्वेंद्र प्रताप सिंह के साथ एसडीओ, जेई, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्रा के साथ ऐई, जेई एवं पार्षद निहाल सिंह कुशवाह, गेंदलाल राठौर, संतोष राठौर, शिव कुमार राठौर, संजय भारद्वाज के अलावा क्षेत्रीय लोगों सहित संयुक्त रूप से उक्त मार्ग का निरीक्षण किया गया। कोटला रोड-बंबा बाईपास वाले मार्ग चार किलोमीटर लम्बी इस सड़क का फोरलेन में निर्माण कराया जाएगा। सड़क के बीच में डिवाइडर भी बनेगा। इस मार्ग पर विद्युत विभाग (ग्रामीण) क्षेत्र में 1.2 किलोमीटर 33 केवीए की लाइन एवं 33 पोल, 3.1 किलोमीटर 11 केवीए की लाइन एवं 70 पोल, 1.6 किलोमीटर 440 वोल्ट की लाइन एवं 22 पोल व 23 ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग का कार्य होना है। विद्युत विभाग (शहरी क्षेत्र) में एक किलोमीटर 11 केवीए की लाइन एवं 25 पोल, 2.4 किलोमीटर 440 वोल्ट की लाइन एवं 80 पोल, 12 ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग एवं 24 पोल का कार्य होना है। सड़क निर्माण क्षेत्र में जिन स्थानों पर जल निकासी का प्रबंध नहीं है वहां आरसीसी का नाला बनाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग एवं वन विभाग का संयुक्त आगणन (ऐस्टीमेट) बनवा कर शासन में स्वीकृत कराये जाने की प्रक्रिया आरम्भ करा दी गयी है। इस क्षेत्र में चार लेन सड़क निर्माण कार्य से विकास के नये आयाम खुल जायेंगे। इस मार्ग पर आने-जाने वाले और रहने वाले लोगो को अभूतपूर्व लाभ मिलेगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh