फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ की एक बैठक करबला स्थित राठौर धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हर्देश शर्मा ने कहा कि हमारा भारतवर्ष सनातनीयों का गौरवशाली महान देश रहा है। हमारे धर्म में सिखाया जाता है। विश्व का कल्याण हो सभी स्वस्थ व खुशहाल रहें। लेकिन इन आक्रांताओं ने आकर इस्लाम का खौफ दिखाया। लेकिन हमारे पूर्वज अपने सनातन धर्म व देश को इन कू्रर शासकों के हाथों से युद्व करने व अपनी जान देकर बचाते रहे। जिसके कारण आज हमारा सनातन धर्म और देश बचा हुआ है। लेकिन उस समय के मुस्लिम शासको द्वारा हमारी पवित्र धरती पर हिंदूओं का कत्लेआम किया गया और हिंदू धार्मिक स्थलों पर ऐतिहासिक इमारतें तैयार की गयी है। उनका भारत सरकार सर्वेक्षण कराकर हिंदुस्तान की जनता के बीच लाएं। बैठक में हुक्म सिंह राठौर, धर्मेन्द्र शंखवार, सुनील पाठक, डा. श्याम प्रताप, नरेश शंखवार, कृपाल सिंह राठौर, विष्णु राठौर, अनिल कुलश्रेष्ठ, गौरव राठौर, हिमांशु गर्ग, विकास राठौर, राहुल गर्ग, मोनू प्रजापति, बालकदास, सुभाष, सतीश राठौर, अनूप राठौर, बासुदेव मामा, सुग्रीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।