फिरोजाबाद। पंचायत चुनावों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक घर संसार कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी व प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव पार्टी पूरे दम-खम के साथ लड़ेगी और प्रत्याशियो को पार्टी संसाधन उपलब्ध करवाएगी। साथ ही पार्टी जिला पंचायत में अधिक से अधिक वार्डो में जीत अर्जित करेगी। बैठक में प्रदेश सचिव मुनेंद्र पाल सिंह लोधी ने कहा कि इस चुनाव को पार्टी विधानसभा के सेमीफाइनल के रूप में ले रही है और पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव को लड़ेगी। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि आज जनता कांग्रेस की तरफ उम्मीद भारी नजरो से देख रही है और पुनः कांग्रेस को सत्ता में बैठे देखना चाहती है और कांग्रेस पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। बैठक में महानगर अध्यक्ष साजिद बेग, वरिष्ठ कांग्रेसी धर्म सिंह यादव, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला उपाध्यक्ष दाऊद खान, जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, पीसीसी शशि शर्मा, जिला महासचिव रामसेवक वैद्य, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गौड, सिरसागंज नगर अध्यक्ष कमल किशोर जादौन, ब्लॉक अध्यक्ष नारखी धीरेंद्र जुरैल, ब्लॉक अध्यक्ष हाथवंत भीकम सिंह पथरिया, ब्लॉक अध्यक्ष फिरोजाबाद रामशंकर राजोरिया, ब्लॉक अध्यक्ष अराव मोहित राजपूत, सीमा देवी, पुष्पेंद्र यादव, विपिन कुमार, कुसुम बघेल, प्रेमवती, ममता देवी, यश पाल सिंह गुर्जर, लालता प्रसाद, अनीता देवी, अजीत सिंह यादव, सत्यनारायण राजमल, बोहोरी सिंह बघेल, सतीश वशिष्ठ एडवोकेट, पूरन सिंह, चंद्र पाल सिंह, मनोरमा यादव, विपिन धारिया, लाला राईन गांधी, वकार खालिद, चांद कुरैशी आदि मौजूद रहे।

 


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh