एंकर -फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण के पेमेश्वर गेट स्थित चूड़ी गोदाम में लगी भीषण आग ,मोके पर जिले की 3 दमकले आग भुझाने में जुटी,बेकाबू आग की भेंट चड़ी एक कार ओर लाखो की चूड़ियां ,
वीओ -बेकाबू आग की तस्वीर है थाना दक्षिण के पेमेश्वश गेट क्षेत्र की ,घटना है शुक्रवार देर रात की ,जहा विजय बैंगिल्स नामक चूड़ी गोदाम में संदिग्ध कारणों के चलते आग लग गयी ,आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते लाखो रुपये की चूड़ियां जलकर खाक हो गयी ,इतना ही नही बेकाबू आग की भेंट एक कार भी जलकर स्वाहा हो गयी ,घटना की सूचना पर पहुची फायर बिग्रेड ने बेकाबू आग पर काबू पाने के लिये पूरा प्रयास किया जा रहा है ,
About Author
Post Views: 876