फिरोजाबाद के शिकोहाबाद मैं डाकघर महिला प्रधान जैन ऐजेंट के साथ दो अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट कर महिला के लाखों रुपये के जेबरात व दस हजार रुपये की लूट कर मोके से फरार हो गए!!!

बतातें घटना उतर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कटरा बजार सब्जी मडी का है जहाँ बीती कल देर शाम डाकघर की एक महिला प्रधान एक जैन ऐजेंट अपने घर से किसी काम के लिये अपनी दुकान के लिये निकली थी तभी रास्ते मैं उन्हें दो अज्ञात बदमाशों ने महिला को अपनी बातों मैं लेकर शिकोहाबाद के ऐटा चोराहे के पास ले गये जहाँ महिला को अपनी बातों मैं फंसा कर महिला के लाखों रुपये के जेबरात उतरवाकर कर व महिला के पास रखे दस हजार रुपये की लूट कर मोके से फरार हो गए,, वहीं महिला प्रधान ऐजेंट ने तुरंत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकोहाबाद थाने मैं लिखित तहरीर दी है !वहीं महिला की लिखित तहरीर मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश मैं जुटी है!


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh