फ़िरोज़ाबाद के थाना मक्खनपुर के प्राइबेट हॉस्पिटल में कुछ लोगो ने स्टाप के साथ कि जमकर मारपीट,घटना पूरी सीसीटीवी हुई कैद,मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी
वीओ -मारपीट और गुंडागर्दी की तस्वीर है थाना मक्खनपुर के क्षेत्र के अभय आस्था हॉस्पिटल की ,जहा कुछ लोगो अस्पताल में घुसते ही मारपीट कर गुंडागर्दी की बानगी पेस कर दी ,पूरी घटना सीसीटीवी के कैद हो गयी है ,घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन ने थाना मक्खनपुर में आरोपियों के खिलाफ केश दर्ज करा दिया है ,वही अस्पताल के डॉक्टर की मॉने तो पैसे के लेनदेन को लेकर अनिल माथुर के साथ चार अन्य लोग आए जबरन उठाकर ले जा रहे थे ,वो तो गनीमत रही स्टाफ ने उन्हें बचा लिया ,फिलहाल मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच जुट गई है
About Author
Post Views: 1,039