फिरोजाबाद। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षको को सेक्टर मजिस्टेªट व महिला शिक्षको को पीठासीन अधिकारी न बनाये जाने की मांग मुख्य विकास अधिकारी से की गई।
जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव व जिला मंत्री राजीव शर्मा ने सीडीओ से मांग करते हुये कहा कि शिक्षको को सेक्टर मजिस्टेªट व महिला शिक्षको को पीठासीन अधिकारी न बनाया जाएं। विद्यालयों में नौ से लेकर 12 वीं तक का पठन-पाठन का कार्य चल रहा है। जो प्रवक्ता व प्रधानाचार्य सेक्टर मजिस्टेªट की ड्यूटी में लगे है उनसे पठन-पाठन के साथ-साथ आठ मई से होने वाली बोर्ड परीक्षाओ की तैयारी में लगे है। उन्हे काम करने में असुविधा होगी। जिससे छात्रों का भी अहित होगा। महिला शिक्षको को पीठासीन अधिकारी बनाये जाने पर कहा कि बहुत सी बूथ ऐसी है जो गांव से काफी दूर एकांत में बनी है। जहां शौचालय एवं स्नानघर सुरक्षित नहीं है। ऐसे में महिलाये एकांत में पुरूषों के मध्य रहकर रात्रि विश्राम कर सकेगी। उन्होंने मांग की है कि महिलाओ को पीठासीन अधिकारी व प्रवक्ता एवं प्रधानाचार्यों को सेक्टर मजिस्टेªट की ड्यूटी से अवमुक्त रखा जाए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh