महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एसपी सिटी को सौपा ज्ञापन नरसिंहानंद के खिलाफ

फ़िरोज़ाबाद: नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग, इस बयान पर मचा है बवाल

यती नरसिंहानंद सरस्वती ने अपने भाषण में मुस्लिम समुदाय के पैगंबर के विषय में अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया है।

फ़िरोज़ाबाद : डासना के पुजारी यती नरसिंहानंद सरस्वती ने  अपने भाषण में मुस्लिम समुदाय के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के विषय में गलत व अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर उनकी शान में गुस्ताखी की है, जिसे मुस्लिम समुदाय व समस्त शांतिप्रिय नागरिक बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आज उलामाए किराम की सरपरस्ती में एसपी सिटी फ़िरोज़ाबाद को ज्ञापन दिया गया और माँग कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

डासना के पुजारी यती नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग

मुस्लिम धर्म गुरु और मुस्लिम संगठनों का मानना है कि यति देश का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहा है। यति के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए शहर के मुस्लिम युवकों धर्म गुरुओं ने कार्यवाही की मांग की।

एपीजे अब्दुल कलाम को पाकिस्तान का एजेंट कहा था

आपको बता दे कुछ दिनों पूर्व भी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने महामहिम पूर्व राष्ट्रपति महोदय भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी के बारे में ब्राह्मण व अपमानजनक बातें जैसे उनको पाकिस्तान का एजेंट कहा था, जिससे समस्त भारतवासियों की भावनाओं को आहत कर चुका है। ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा लिखने का आदेश पारित कर जिससे देश व शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे।

मौलाना मोहम्मद तनवीर कादरी मौलाना ऐनुल हुदा मौलाना मोहम्मद इरफान रजा मौलाना मोहम्मद अनवर हुसैन मौलाना मोहम्मद अताउल मुस्तफा मौलाना मोहम्मद फारूक रजा कारी रफीउद्दीन हाफिज अहमद मोहम्मद अरशद खान रिजवी मौलाना मोहम्मद सादिक रजा हाफिज साबिर रंज़ा। हिकमत उल्लाह खां जीशान हाफिज जाकिर हुसैन मौलाना जलालुद्दीन कादरी खैरूद्दीन आरिफ  मुजफ्फर हाफिज आदिल वसीम नूरी पप्पू साहब साकिब नईम बरकाती यदि उपस्थित रहे


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh