फिरोजाबाद। सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त रूप से भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा अति संवेदनशील प्लस बूथों का वर्गीकरण कर उसकी सूची उपलब्ध करा दें। अति संवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए दबंग व शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें। मतदान केंद्र के आसपास ईट पत्थर आदि के ढेरों को हटवाया जाए। ताकि निर्वाचन के दौरान कोई उपद्रवी तत्व उनका प्रयोग न कर सके।
यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 की तैयारियों से संबंधित बैठक के दौरान दिए। उन्होंने प्रभारी अधिकारी परिवहन नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन माध्यमों से वाहनों की व्यवस्था करनी है उसकी सम्पूर्ण जानकारी लेकर अन्य जनपदों से वाहनों का अधिग्रहण कर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी नामांकन, मतदान, मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्थाओं को भी चाक-चैबंद रखें। क्षेत्र में अवैध शराब की खपत एवं बिक्री पर पूर्ण रुप से अंकुश लगायें। ग्रामसभा के टॉप 10 दबंगों, माफियाओं एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। ताकि निर्वाचन के समय किसी भी अप्रिय घटना तथा दुस्साहसिक वारदात को रोका जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने सभी उप जिलाधिकारीयों एवं क्षेत्राधिकारियों को संयुक्त रूप से ग्राम सभाओं मंे निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि टाॅप 10 शरारती तत्वों को निजी मुचलके में पाबंद अवश्य करें। जिन ग्राम सभाओं में पूर्व मंे मतदान के दौरान हिंसक घटनाएंे अथवा फायरिंग आदि की घटनाऐं हुई है, उन पर पूरा फोकस कर क्षेत्रीय लेखपाल एवं कोटेदार के माध्यम से शरारती तत्वों का निर्धारण कर कड़ी कार्यवाही अमल में लाऐं। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में बढ़ रहे कोविड-19 केसों की संख्या के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना मास्क बाजार में घूम रहें, बिना मास्क लगाए दुकानदारों एवं उनके ग्राहकों के चालानों की संख्या बढ़ाई जाए। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें संयुक्त रूप से मिलकर कार्य करें। निगरानी समितियां बाहर से आए लोगों पर नजर रखें। पंचायत चुनावों के दृष्टिगत काफी बड़ी संख्या में बाहर से प्रवासी मतदान करने के उद्देश्य से गांव में वापस आए हैं, इनके माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण का खतरा काफी बड़ा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दें। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की विशेष निगरानी रखकर उनसे कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करायें। वैक्सीनेशन के कार्य पर पूरा फोकस कर पहली डोज लेने वालों को उनको दूसरी खुराक भी समय पर दें। जिससे कि इस बीमारी से उनको पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित किया जा सके। बैठक में सीडीओ चर्चित गौड़, एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्र, एसपी ग्रामीण डा. अखलेश नारायण, नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, एडीएम वि.ध्रा. आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम सदर, जसराना, तहसीलदार टूण्डला, शिकोहाबाद, सिरसागंज, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh