फिरोजाबाद। नगर निगम 15 वें वित्त आयोग के काम को लेकर चल रहे गतिरोध को लेकर एक बैठक उपसभापति नगर निगम योगेश शंखवार की अध्यक्षता में पार्षद अजय कुमार गुप्ता के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें कुछ पार्षदों द्वारा काम पर रोक लगाने को दिये गये ज्ञापन का विरोध किया गया। बैठक में उपसभापति योगेश शंखवार ने कहा कि नगर में विकास के आड़े आने वाले किसी भी तत्व को सदन बर्दाश्त नहीं करेगा। कुछ लोग नगर में होने वाले प्रत्येक कार्य के हमेशा विरोधी रहे है। इनके द्वारा विगत बीते वर्षों में भी रोडे लगाकर नगर में होने वाले विकास कार्यों बाधित किया गया है। बैठक में गेंदालाल राठौर, विद्याराम शंखवार, ब्रजेश आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 917