खेत पर पानी लगा रहे युवक की करंट लगने से हुई मौत

थाना उत्तर क्षेत्र नगला पान सहाय टापा खुर्द की घटना

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस, क्षेत्रीय पार्षद, विद्युत विभाग की लापरवाही पर रोष

बताया ऊर्जा मंत्री, विधायक महोदय, महापौर को लिखित में कर चुके पूर्व में शिकायत

फिरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र नगला पान सहाय टापा खुर्द में खेत पर पानी लगा रहे 22 वर्षीय युवक की विद्युत करंट लगने से मौत हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस व क्षेत्रीय पार्षद भी पहुंच गये, क्षेत्रीय पार्षद ने कई बार लिखित शिकायतें खेतों के ऊपर से निकल रहे विद्युत तारों को लेकर देना बताया पर कोई निदान नहीं हुआ बताते चलें कि थाना उत्तर क्षेत्र नगला पान सहाय टापा खुर्द निवासी 22 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र रंजीत कुमार खेत पर पानी लगा रहा था, बताया गया। इसी दौरान खेत के ऊपर से निकल रहीं विद्युत केबिलों से किसी तरह उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। आसपास के ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी तौ मौके पर पहुंचे परिजनों में अपने लाल को मृत देख हाहाकार मच गया। इसके साथ ही क्षेत्रीय पार्षद गेंदालाल राठौर भी थाना पुलिस के साथ पहुंच गये क्षेत्रीय पार्षद गेंदालाल राठौर का कहना था कि कई बार लिखित में ऊर्जा मंत्री, विधायक महोदय, महापौर को हर जगह शिकायत किया, पर अभी तक कोई निदान नहीं हुआ। पूर्व में भी ऐसी घटना हुई है संबंधित विद्युत जेई व अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही को लेकर कार्यवाही होनी चाहिये। तीन महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh