टूंडला नगर में सीओ टूंडला देवेंद्र कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम के साथ चलाया बिना मास्क के खिलाफ चेकिंग अभियान

वही राह चलते बिना मास्क वालों को व मोटरसाइकिल पर चलते हुए बिना मास्क वालों को दी हिदायत आगे बिना मास्क के न चले

* दुकान पर लगी भीड़ बिना मास्क वालों को भी पकड़ा उनके भी काटे गए चालान व बिना मास्क के दुकानदारों के काटे गए चालान

इधर तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस ग्राफ के चलते प्रशासन हुआ एलर्ट तेजी से फैल रहे वायरस के कारण है इसलिए अपना और दूसरे के बचाव के लिए चलाया जा रहा है चैकिग अभियान

वही सीओ टूंडला ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया यह अभियान रोज चलेगा बिना मास्क के चलने बालो को बख्शा नहीं जायेगा आज 70 के आसपास बिना मास्क बालो के काटे गए है चालान

घर से निकले मास्क लगा कर बिना मास्क के हो सकती है परेशानी दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करें न करने पर होगी कार्यवाही


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh