फिरोजाबाद। नगर निगम में निर्माण कार्य के टेंडर को खीचतान आम बात हो गई है। निगम में टेंडर प्रक्रिया को लेकर कुछ पार्षदों में दो फाड़ होते दिख रहा है। पार्षद देशदीपक यादव के नेतृत्व में निगम पहुंचे कुछ पार्षदों ने नगरायुक्त को ज्ञापन सौंप टेंडर कराने को लेकर पक्ष रखा।
पार्षद देशदीपक यादव ने कहा कि नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा 15 वें वित के जो टेंडर डाले जा रहे है। इस टेंडर प्रक्रिया पर कुछ पार्षदों ने टेंडर मैनेजमेंट (ठेकेदारों एवं अधिकारियों) द्वारा करने का आरोप लगाया जा रहा है। हम अन्य पार्षदों को यह आरोप किसी भी तरह से उचित प्रतीत नहीं होता है। टेंडर प्रक्रिया आॅनलाइन तरीके से हो रही है। कोई भी ठेकेदार इसमें प्रतिभाग कर सकता है। इसलिए टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह से साफ-सुथरी प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। हर तरफ चहुंमुखी विकास हो। इसलिए हम सभी टेंडर कराने के पक्ष में है। ज्ञापन देने में शाहिद अंसारी, जाहिद परवेज, मोहम्मद इरफान, देवेंद्र कुशवाहा, संतोषी राठौर, रानी देवी, रामकली, हरिओम, सुबोध दिवाकर, अभिनेंद्र यादव, सतेंद्र कुमार, मालती देवी, हेतसिंह शंखवार, अवदेश बाल्मीकि, योगेश शंखवार आदि पार्षदगण शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media