नगरायुक्त ने पार्षदों के साथ बैठक कर वार्ड, मोहल्ला निगरानी समिति को सक्रिय करने के दिये निर्देश
फिरोजाबाद। कोविड-19 के बढ़ते मामले को लेकर नगर आयुक्त ने नगर निगम के जीवाराम हाॅल में वार्ड निगरानी समिति अध्यक्ष एवं क्षेत्रिय पार्षदगणों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम व वार्ड स्तर पर निगरानी समितियों को फिर से सक्रिय कर दिया है। जिससे महामारी की रोकथाम की जा सके।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये नगरायुक्त विजय कुमार ने कहा कि शासन के आदेश पर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये नगरीय क्षेत्र में इसके प्रसार को रोकने के लिये शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला निगरानी समिति को तत्काल सक्रिय किये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। पूर्व की तरह जो समितियां गठित थी उन सभी को आदेशित कर दिया गया है कि सभी जल्द ही अपने-अपने क्षेत्रों में पहले की तरह काम करने लगेंगी। लगातार बढ़ते मामले को लेकर भी नगर आयुक्त ने जनता से भी अपील की है कि 2 गज फासले का ख्याल रखें। मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं। उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम के लिये पार्षदों के साथ कई बिंदुओ पर चर्चा करते हुये निगरानी समिति के कार्य एवं दायित्व के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वार्ड में संक्रमित व्यक्तियों के संबंध में निगम द्वारा प्रतिदिन सभी पार्षदों से फीडबैक, जानकारी ली जाएगी। समितियों को और सक्रिय बनाये जाने, दैनिक अनुश्रवण, निरीक्षण एवं उन्हें प्रशिक्षित किये जाने हेतु निगम द्वारा शीघ्र ही वार्डों में एक नोडल अधिकारी की तैनाती भी की जाएगी। नगरायुक्त ने पार्षदों से अनुरोध किया कि कोविड-19 के इस चरण में सभी पार्षदों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पार्षद अपने क्षेत्र के लोगों को बचाव को लेकर जागरूक करे। साथ ही 45 वर्ष की अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाव को वैक्सीन लगवाने के लिये भी जागरूक करे। उन्होंने कहा कि यदि वार्ड, मोहल्ला निगरानी समिति के किसी सदस्य द्वारा सहयोग नहीं किया जाता है तो इसकी सूचना निगम कंट्रोल रूम अथवा सीधे नगर आयुक्त को दे। बैठक में प्रभारी अपर नगरायुक्त शिवसिंह, उपसभापति योगेश सिंह, पार्षद प्रतिनिधि दिनेशचंद्र, हरीसिंह के अलावा देवेंद्र कुशवाहा, मुनेंद्र यादव, हरिओम गुप्ता, सतेंद्र कुमार, अभिनेंद्र यादव, देशदीपक यादव, संतोषी राठौर, मालती देवी, अजय कुमार गुप्ता, ब्रजेश प्रधान, महजबी बेगम, शाहिद अंसारी आदि पार्षदगण मौजूद रहे।