फिरोजाबाद/08 अप्रैल/सू0वि0 गढी हंसराम पेयजल योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह द्वारा निर्माणाधीन पेयजल टंकी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होने इस योजना में निर्मित किए जा रहे अवर जलाशय, पीडब्ल्यूआर, फ्लोराइड रिमूवल प्लांट, एक नग टयूबैल तथा 4309 मी0 लम्बी पी0वी0सी0 पाइपलाइन के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि निर्माण कार्य की गति अत्यंत धीमी है। उन्होने कहा कि योजना के अंतर्गत घर-घर दिए जा रहे पानी पाइप लाइन के कनेक्शन बाहर सड़कों पर ही खुले छोड़ दिए गए है। उन्होने पाइप लाइन के माध्यम से घरों के अंदर तक कनेक्शन दिए जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता जल निगम को दिए उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना केंद्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। स्वच्छ पेयजल पीने से ग्रामीणजनों को मौसम जनित बीमारियों से बचाया जा सकता है। उन्होंने ग्राम सभा में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण कराए जाने की कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस जलाशय को एक मॉडल तालाब के रूप में विकसित किया जाएगा तथा सभी ग्रामीणों को पाइपलाइन के माध्यम से भी कनेक्शन देखकर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। सभी हाउस कनेक्शन घर के अंदर होने के उपरांत ही सम्बन्धित ठेकेदार के भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा गढी हंसराम से बचगांव नारखी मार्ग के लेपन कार्य का भी निरीक्षण किया गया। कार्य की अत्यंत धीमी गति होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि उक्त मार्ग पर पत्थर बिछे होेनेे के कारण आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पडता है। इस पर उन्होनेे सहायक अभियंता जिला पंचायत को निर्देश दिए कि वह अतिशीघ्र लेपन कार्य को पूर्ण कराकर उसके फोटोग्राफ्स उन्हे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh