फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना पर खतरे की घंटी तेज बजती दिख रही है। बेकाबू चाल से हर कोई अचंभित है। बुधवार को जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या साढे तीन दर्जन से अधिक पर पहुंच गई। वहीं अन्य जिलों में 15 मरीज भर्ती है।
देश के साथ ही जनपद में कोरोना को लेकर खतरे की घंटी तेज बजती जा रही है। लोग है कि सरकार की गाइड लाइन का पालन करते नहीं दिख रहे है। जिसका कारण रोज संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होना है। कई दिन की अपेक्षा बुधवार को संक्रमित मरीजों की संख्या में अधिक उछाल देखा गया। जहां मंगलवार को 34 संक्रमित मरीज निकलने के साथ ही 25 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था। लेकिन बुधवार को उछाल मारते हुये कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 43 पर पहुंच गया। इसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 4326, ठीक हुये मरीज 3971 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 69 है। इस प्रकार सक्रिय केस की संख्या 286 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 479743, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 476007 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 271 व पांच पाॅजीटिव केस आगरा, चार दिल्ली, एक मुंबई, दो इटावा, एक लखनऊ, एक नोयडा एवं एक फरीदाबाद में है। इसके अलावा बुधवार को सात मरीज डिस्चार्ज किए गए। साथ ही अभी 3736 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 237 है।