मालवीय नगर स्थित मकान में लगी आग, 60 हजार के करीब जले नोट
गैस सिलेंडर फटने से मां, बेटा व बहन झुलसे
नगर विधायक एवं एसडीएम घटना स्थल पर पहुंचकर जाना हाल
फिरोजाबाद। सीवर पंप स्टेशन के पास मालवीय नगर में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने के बाद एक मकान में भीषण आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों ने पहुंच आग पर काबू पाया। वहीं तीन लोग झुलस गए। सूचना मिलते ही नगर विधायक व एसडीएम सदर ने पहुंच घटना का जायजा लिया। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया।
बताया गया कि मकान शिवनारायण उर्फ बंटी राजपूत का है। जिनकी पत्नी सुमन व बेटा बबलू गंभीर रूप से झुलस गये। साथ ही बेटी पुष्पा भी आग में झुलस कर घायल हो गई। खाना बनाते समय जयनारायण गैस कंपनी इंडेन गैस का सिलेंडर लीक करने से उसमें आग लग गई। आग की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग आनन-फानन में उक्त मकान की तरफ रूख करते देखे गये। दो फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर जाकर आग बुझाई। वहीं लगभग 60 हजार रूपये भी जल गए। सूचना मिलते ही मौके पर नगर विधायक मनीष असीजा पहुंचे। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी सदर, चैकी इंचार्ज व जयनारायण गैस एजेंसी के प्रतिनिधि भी पहुंच गए। नगर विधायक मनीष असीजा ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उनका प्राथमिकता से उपचार कराया गया। वहीं नगर विधायक मनीष असीजा ने उक्त गैस कंपनी के प्रतिनिधि से बात कर पीड़ित को जो क्लेम होता है वो देने की बात कहीं। वहीं न देने पर कार्यवाही की बात भी बताई।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh