फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की रूपरेखा जारी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया है कि 26 मार्च को निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना निर्गत की जा चुकी है। जनपद में तृतीय चरण में 26 अप्रैल को निर्वाचन संपन्न होगा। जिसके चलते 13 से 15 अप्रैल तक प्रातः आठ से अपराहन पांच बजे तक नामांकन होगे। 16 से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की समीक्षा का कार्य पूर्ण होगा। उसके उपरांत 18 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। उसी दिन 3 बजे के बाद उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन भी कर दिया जाएगा। 26 अप्रैल को पूर्वान्ह सात बजे से अपराहन छह बजे तक मतदान का कार्य संपन्न होगा। दो मई को पूर्वान्ह आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh