उपायुक्त उद्योग के बैठक से अनुपस्थित रहने पर मांगा स्पष्टीकरण
फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिये जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने निर्देशित करते कहा कि निर्वाचन कार्यों मंे दिए गए दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करें। जिससे पंचायत निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। उन्होने सभी एसडीएम एवं खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केंद्रों की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में शौचालय, पानी, विद्युत, शैड तथा दिव्यांगों हेतु रैम्प की व्यवस्था समय रहते ही पूर्ण करा ली जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर जो रिपोर्ट दी गयी है वह संतोषजनक नही है, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी दो दिन मेें जाकर जो कमियां अवशेष है, उसे दूर कराकर प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी द्वारा बैठक से अनुपस्थित उपायुक्त उद्योग का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्मिक व्यवस्था, मतदान, मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण, लेखन सामग्री, रूट चार्ट व्यवस्था, ईंधन एवं खान-पान व्यवस्था, वैलेट बाॅक्स की व्यवस्था, फर्नीचर व्यवस्था, प्रेक्षक सम्बन्धी व्यवस्थाओं आदि की बिन्दुवार समीक्षा कर प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नो ड्यूज एवं मोहर लगवाने के नाम पर ब्लाॅक कर्मियों द्वारा पैसे मांगे जाने की शिकायतें भी प्राप्त हो रही है। इस पर सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने अधीनस्थों को आगाह कर दें कि वह इस प्रकार के कृत्य से बचें अन्यथा उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल मंे लाई जायेगी। उन्होने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन शत-प्रतिशत कराया जाए। नामांकन के दौरान सभी विकास खण्डों पर एक-एक एंबुलेंस तथा मेडिकल टीम मौजूद रहें। बैठक में सीडीओ चर्चित गौड़, एडीएम वि0/रा0 आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, नगर आयुक्त विजय कुमार, एसडीएम सदर, टूण्डला, सिरसागंज, जसराना सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।


About Author

Join us Our Social Media