फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-प्रकोष्ठ की एक बैठक हिमायुपूर में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हर्देश शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले अधिकतर लोग अपनी मनोकामनाआंे को पूर्ण करने के लिए मजार व दरगाओं में जाकर माथा टेंकते और दान देते है। मजार व दरगाओं पर चढाये गये रूपयों को इक्कठा करके देवबंद व मदरसों पर पढ़ने वाले छात्रों पर खर्च किये जाते है। और उन्हें हमारे खिलाफ भड़काया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी हिंदू समाज के लोग अपने सनातन धर्म को छोड़कर किसी अन्य विशेष समुदाय के धर्म स्थलों पर न जाएं। संगठन हिंदू समाज को जागरूक करने में लगा हुआ है। बैठक में आचार्या अनूपकृष्णा राजौरिया, विपिन वित्थरिया, राहुल गर्ग, कृपाल राठौर, श्याम सिंह, रामू राठौर, विष्णु, गौरव राठौर आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 234