ब्रेकिंग न्यूज़….
आगरा के मृतक कपिल पुत्र भगवान स्वरूप निवासी नई आबादी इंद्रा नगर मोती महल आगरा
जो अपने भाई राहुल व बेटी तनीशा व साले विपन कुमार के साथ ससुराल गाँव कल्याड घड़ी थाना नारखी से वापिस सुबह 9 बजे आगरा जा रहा थे मोटर साइकिल पर मृतक कपिल व उसका साला विपन कुमार के साथ पचोखरा प्रकाश होटल के सामने टूण्डला की तरफ से आ रहे तभी मोटर साइकिल ट्रक से टकरा गयी कपिल की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई और साला विपन गभीर रूप से घायल, विपन की हालत नाजुक बनी हुई हैं उसे एसएन हॉस्पिटल आगरा मैं भर्ती कराया हैं कपिल की सादी 12 साल पहले कल्याण घड़ी महिपाल की बेटी से हुई थी और मृतक पर एक भी बेटी हैं
डॉ. ब्रजेश यादब एटा ने अपनी गाड़ी से घायल को अस्पताल भिज बाया और जनता से अपील की है कि अगर कोई ऐसी घटना होती हैं तो जनता को घायलो की मदद करनी चाहिए


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh