फीरोज़ाबाद, 06 मार्च| मुस्लिम समाज का खास इबादत वाला महीना रमजानुल मुबारक शुरू होने वाला है तो वहीं नवरात्रि भी शुरू हो जायेगी| जिसको देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने मंगलवार को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिह से उनके निवास कार्यालय व्यवस्थाओ हेतु मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की तथा रमजानुल मुबारक के साथ ही नवरात्रि पर इन्तजामात के लिये माँग करते हुए जिलाधीकारी को पत्र भी सौंपा| जहाँ जिलाधिकारी ने शहर काजी को बेहतर इन्तजामात का भरोसा दिया| शहर काजी के साथ अन्जुमन नूरी के अध्यक्ष वाजिद अली नूरी मौजूद रहे|

माँग पत्र निम्म प्रकार है:-

ब-खिदमत,
इज़्ज़तमआब मौहतरम डिस्ट्रीक्ट मजिस्ट्रेट साहिब,
ज़िला फीरोज़ाबाद|

मज़मून:- रमज़ान-उल-मुबारक व नवरात्रि में इन्तज़ामात के लिये दरख्वास्त|

मौहतरम,
अर्ज़ यह है कि मुस्लिम समाज का खास इबादत वाला महीना रमज़ान-उल-मुबारक शुरू होने वाला हैं तथा इसके साथ ही हमारे हिन्दू भाई- बहनो के नवरात्रि के व्रत भी शुरू हो जाऐंगे| जिसके चलते शहर में कुछ इन्तज़ामात का किया जाना बेहद जरूरी है ताकि किसी भी तरह की बद-इन्तज़ामी का सामना ना हो सके| जिसके लिये मैं बतौर शहर काज़ी फीरोज़ाबाद आपसे गुज़ारिशमंद हूँ कि दरख्वास्त पर जरूरी कार्यवाही अमल में लाई जाये, जो कि इस तरह हैः-

पेयजल व्यवस्था-

1-पेयजल टंकियों से दी जाने वाली पानी सप्लाई की टाईमिंग दोनो वक्त (सुबह-शाम) बढ़ाई जाए और पेयजलापूर्ति को निरन्तर सुचारू रखा जाये |

2-रमज़ान में शहर की मस्जिदों को पानी सप्लाई (नमाज़ियों के वुज़ू के लिए पानी) आवश्यकतानुसार मुहैय्या कराने के लिए नगर निगम द्वारा चिन्हित किया जाए ताकि जिस किसी भी मस्जिद पर पानी की ज़रूरत हो वहाँ टैंकर के जरिए तत्काल पानी सप्लाई दी जा सके|

साफ-सफाई व्यवस्था-

1-रमज़ान माह में शहर की तमाम मस्जिदों पर व मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में साफ-सफाई, चूना छिड़काव व रमजान माह के प्रत्येक जुमा (विशेष नमाज़) में मस्जिदों पर रंगोली व्यवस्था तथा इसी प्रकार नवरात्रि के चलते मन्दिरों पर भी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाऐं|

2-मस्जिदों व मन्दिरों के आस-पास नालियों की तली झाड़ सफाई (जिससे जलभराव न हो सके) के लिए प्रत्येक इलाके के सफाई नायक व स्वास्थय विभाग को आदेश दिये जावे|

सड़क मरम्मत-

शहर में मस्जिदों व मन्दिरों के आस-पास टूटी-फूटी सड़को व खरंजो की मरम्मत का कार्य की आवश्यकता है|

बिजली सप्लाई-

नवरात्रि व रमजान माह में स्थानीय स्तर पर बिजली कटौती ना की जाए विशेष कर सेहरी व इफ्तार के वक्त व रात्रि में तराबीह (विशेष नमाज़) के वक्त बिजली की बेहद जरूरत रहती है| इन वक्त पर कटौती ना की जाए|

सुरक्षा व्यवस्था-

रमज़ान माह में मुस्लिम समाज ईद की तैय्यारियों के लिये बड़ी उत्साह के साथ बाजारों में खरीदारी करता है विशेष कर महिलाऐ व बच्चे होते हैं| वहीं भोर में सहरी के बाद नमाज़ के लिये तथा रात्रि में तराहबी (विशेष नमाज़) के लिये मस्जिदों में आवाजाही रहती है| इसी प्रकार नवरात्रि में हमारे तमाम हिन्दू भाई-बहन भी उत्साह के साथ रामनवमी की तैय्यारी तथा पूजा अर्चना हेतु मन्दिरों में आते-जाते हैं, जहाँ सुरक्षा की दृष्टि से शहर के प्रमुख बाज़ारों में पुलिस पिकैट के साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की भी मुस्तैदी के साथ तैनाती की जाए |जिससे किसी भी तरह का अपराध छिना-छपटी, महिलाओ से होने वाली छेड़छाड़, राहजनी, चैन स्नैचिंग तथा शरारती तत्वों की हर गतिविधियों को रोका जा सके|

विशेष अनुरोध-

रमज़ान-उल-मुबारक व नवरात्रि के चलते जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन द्वारा जनहित हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाऐ, ताकि रमज़ान-उल-मुबारक व नवरात्रि में आम जन-मानस किसी भी समस्या के समय पर निस्तारण के लिये सीधे प्रशासन से सम्पर्क कर सके|

लिहाज़ा आपसे दरख्वास्त है कि उपरोक्त बिन्दुऔ पर ग़ौर-औ-फिक्र के साथ जल्द-से-जल्द कार्यवाही अमल में लाने के लिए सम्बंधित विभागो को लिखित व मौखिक आदेश जारी करने की मेहरबानी फरमाए|
शुक्रिया!

(नोट- वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए सभी त्यौहार शासन के आदेशों के अनुक्रम में ही आयोजित किये जाऐंगे तथा भविष्य में भी कोविड-19 के चलते शासन व प्रशासन के आदेशों का हर संभव पालन कराया जायेगा)


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh