फ़िरोज़ाबाद के जसराना क्षेत्र में आग लगने से कई बीघा गेहूं की फसल जली, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग ।
फ़िरोज़ाबाद जिले के जसराना क्षेत्र के घिरोर रोड चौपला बंबा पर 33 हजार की लाइन का फाल्ट होने से 5 किसानों की गेहूं की खड़ी फसल जल गयी । इस आग में 5 किसानों की खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल गयी । आग लगते ही एक के बाद दूसरे खेत मे तेज हबा से आग खडी गेहूं की फसल में तेजी के साथ फैलने लगी थी । जैसे ही किसानों ने आग लगती देखी तो सभी उस तरह ही दौड़े । लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी तथा गेहूं की फसल जलने लगी । सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाडी भी मौके पर पहुंची । दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद फैल चुकी आग पर काफी मेहनत के बाद काबू पाया ।
About Author
Post Views: 831