साईनाथ हॉस्पिटल मोहल्ला दुली राजकुमार निवासी बड़ागांव थाना नारखी पोस्ट जाटऊ ने अपनी पत्नी सत्यवती को 4 दिन पहले रसोली के ऑपरेशन कराने के लिए साईनाथ हॉस्पिटल मोहल्ला दुली मै भर्ती कराया और ₹20000 भी जमा कराएमहिला के पति ने बताया कि सत्यवती को ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले गए और ऑपरेशन चालू कर दिया गया लेकिन कुछ देर बाद टांके लगाकर मरीज को एंबुलेंस को बुलाकर दूसरे हॉस्पिटल में ले जाने से कहा लेकिन पेशेंट को तीमारदार ले जाने को तैयार नहीं और डॉक्टर मौके से हुए फरार मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे इन्होंने वहां के मालिक शैलेंद्र यादव को बुलाया क्या कहना है डॉक्टर शैलेंद्र का
About Author
Post Views: 312