फिरोजाबाद। अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई के बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय बौद्ध संघ के तत्वाधान में संत कबीर के गूढ़ ज्ञान एवं काया खोजी भजनों पर आधारित होली गीत प्रतियोगिता का आयोजन सत्यनाम सदन मोहल्ला कबीर नगर में किया गया।
कार्यक्रम में महिला होली लोक गायकों की विभिन्न टोलियों ने उत्कृष्ट होली गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बाँधी। होली लोक गायकों की टीमों में प्रमुख रूप से रेखा शंखवार आजाद नगर, पूजा शंखवार इंदिरानगर, श्यामा देवी शंखवार सैनिक नगर, मिथलेश देवी भगवान नगर, श्रीदेवी कौशल्या नगर टोलियां शामिल रही। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले होली लोक गायक महिलाओं को साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री भगवानदास शंखवार ने की। इस मौके पर राम लखन शंखवार, लक्ष्मी नारायण, भाजपा मंडल अध्यक्ष केशव देव शखवार, डॉक्टर दीनदयाल शंखवार, विनोद कुमार शंखवार, चंद्रकांता शंखवार, रीना शंखवार, पंकज शंखवार आदि मौजूद रहे।