फिरोजाबाद। सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा फूलों की होली एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने फूलों की होली का जमकर लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माला पहनाकर किया गया। इसके बाद सुंदरकांड का शुभारंभ नन्हीं बालिका दर्शिका अग्रवाल के द्वारा श्री राम स्तुति सुनाकर किया गया। सुंदरकांड पाठ आयोजन में महिला-पुरुष, बच्चे सभी राम मय हो गए। इसके बाद हनुमान जी की झांकी, सुदामा की झांकी, राधा-कृष्ण मनमोहक झांकी और ब्रज की फूलों की होली देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। वहीं शाखा सदस्य, महिलाओं एवं बच्चों ने नृत्य कर उसका भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में लॉकडाउन के दौरान जो ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। जिसका पुरस्कार वितरण भी किया गया। वहीं आगामी सत्र 2021-22 के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमें प्रांतीय चुनाव प्रभारी एवं प्रांतीय जिला समन्वय समिति के चेयरमैन हरीश सुनेजा ने अध्यक्ष पद के लिए सचिन अग्रवाल, सचिव पद के लिए पीयूष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद के लिए नितिन अग्रवाल एवं महिला संयोजिका पद के लिए रिचा जिंदल के नाम की घोषणा की। शाखा सदस्यों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। ब्रज प्रांत वित्त सचिव राहुल गर्ग एवं जिला उप चेयरमैन अतुल गर्ग ने नई टीम को बधाई दी। अंत में अध्यक्ष देवव्रत पांडे ने सभी आगुंतको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सचिन कुमार अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, नीरू सिंह, अनूप अग्रवाल बजाज, संदीप कुमार गर्ग,ं अंशु अग्रवाल, भारतेंद्र अग्रवाल, बृजेश कुमार कटारा, मोनिका अग्रवाल, कल्पना चैहान, स्नेहलता, ब्रह्म कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, गोविंद प्रसाद मित्तल, अनिल पचैरी, राजकुमार गुप्ता, संतोष कुमार अग्रवाल ,राजीव बंसल, राकेश सिंघल, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh