फिरोजाबाद में ओवर लोड गिट्टी बालू ले जा रहे ट्रॉलाओं को उपजिलाधिकारी टूंडला ने जप्त कर की बड़ी कार्यवाही फिरोजाबाद की तहसील टूंडला में अवैध खनन और ओवरलोड करके गिट्टी भरकर ले जा रहे तीन बड़े ट्रॉला को नेशनल हाईवे पर शंकर ढाबा पर उपजिलाधिकारी टूण्डला बुसरा बानो ने जप्त कर टूण्डला पुलिस को सौंपा है तीनों ट्रक आर एस उपाध्याय नामक किसी ट्रांसपोर्टर के हैं जो लगातार ओवरलोड करके गिट्टी का व्यापार करते हैं आर एस उपाध्याय रसूखदार ट्रांसपोर्टर है जिसकी भाजपा में है अपनी गहरी पैठ एसडीएम ने तीन ट्रकों के ड्राइवर को गिरफ्तार करके टूण्डला पुलिस को सौंपा है शुबह तीन बजे से टूण्डला के शंकर ढावा पर लगती है ट्रॉलाओं कि बड़ी मंडी कई बार पकड़ चुकी है ट्रॉलाओं को उपजिलाधिकारी टूण्डला,लेकिन साठ गाठ करके छूट जाते है आर एस उपाध्याय के ट्रॉला आरएस उपाध्याय, अरविंद,जगन धौलपुर,शर्मा आदि कई बड़े माफिया और ट्रांसपोर्टरों के है सैकड़ों ट्रॉला,जो ओवर लोड करके हजारों रुपये के राजस्व को लगाते है चूना नंबर प्लेट बदलकर चलाते है ट्रॉला ट्रॉला के आगे दूसरा नंबर तो वही पीछे तीसरा नंबर इन्श्योरेंस कंपनी को लगाते है हज़ारों का चूना सबसे बड़ा सवाल क्या आर एस उपाध्याय जैसे ट्रांसपोर्टर के खिलाफ क्या कार्यवाही होगी,और कितनी होगी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh