जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में रखी गई एक प्रेस वार्ता

जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के उपाध्यक्ष श्रीमती पंखुड़ी पाठक ने की
वार्ता का मुख्य उद्देश्य था कि सोशल मीडिया को कैसे मजबूत किया जाए, आमजनों की समस्याओं को कैसे उठाया जाए तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिस प्रकार से झूठे इतिहास, झूठे वर्तमान को जनता के सामने दर्शाया जा रहा है ,उसका किस तरह से पर्दाफाश किया जाए

मीडिया से रूबरू होने पर श्रीमती पंखुड़ी पाठक ने बताया कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने एक नंबर 1800120000044 जारी किया किया है ,जिस पर जो भी सोशल मीडिया वॉरियर्स बनना चाहते हैं और पार्टी से जुड़ना चाहते हैं ,वह इस नंबर पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल के माध्यम से सोशल मीडिया के वॉरियर्स बन सकते हैं और जुड़ भी सकते है

श्रीमती पंखुड़ी पाठक ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि अपनी आवाज उठाने एवं लोगों तक अपनी आवाज को पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है,उनकी इस योजना का लक्ष्य हर जिले में 1000 सोशल मीडिया वॉरियर्स बनाना है और साथ ही कुछ जिलों में तो 1000 से भी ज्यादा वॉरियर्स बन भी चुके हैं ,जो आमजन की आवाज को सोशल मीडिया के माध्यम से उठा रहे हैं और उसका समाधान भी करवा रहे हैं

प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस वॉरियर्स जनता के सामने केंद्र और प्रदेश सरकार की असलियत और असफलता का पर्दाफाश करेगी ,और जनता को सच्चाई से अवगत कराएगी, उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में जनता केंद्र व प्रदेश की झूठी सरकार को सत्ता से बेदखल करके कांग्रेस के नेतृत्व में अपनी सरकार भी बनाएगी

बैठक में कोऑर्डिनेटर सत्रुघन सिंह,नगर अध्यक्ष साजिद वेग, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन,जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, शिक्षक प्रकोष्ठ के महासचिव मनीष द्विवेदी, शिकोहाबाद नगर के अध्यक्ष मुकेश गौर, युवा जिला अध्यक्ष चांद कुरेशी, योगेश दिवाकर ,सिरसागंज नगर अध्यक्ष कमल किशोर जादौन, जिला महासचिव क्षेत्र पाल सिंह यादव ,जिला उपाध्यक्ष दाऊद खान, और सेवा दल के नगर अध्यक्ष लाला राईन आदि लोग उपस्थित रहे


About Author

Join us Our Social Media