मठ मंदिर और माफिया से होती है धार्मिक आस्था पर चोट धर्म के नाम पर समाज को बेबकूफ बनाने की परंपरा पुरानी है लेकिन धर्म के नाम ऐसी ठगी का मामला सामने आया एक आश्रम का क्रेता भी वही विक्रेता भी वही आवाज उठाई तो बंधक बनाकर पीट दिया समान छीन लिया उल्टा पुलिस के हबाले कर दिया

मामला फ़िरोज़ाबाद जिला के सिरसागंज तहसील थानां नसीरपुर के गांव लखनपुर आश्रम का है इस आश्रम का बर्तमान मठाधीश स्वामी महाराम दास ने आश्रम को खुद ही क्रेता और खुद विक्रेता बनकर अपने नाम बैनामा करा लिया तो इसका विरोध दूसरे आनन्द स्वरूप ने ये जानकारी जनता को दी तो आनन्द स्वरूप का आरोप है महंत महाराम दास अपने साथ एक दर्जन साथियों को लेकर आये और उनके साथ जमकर मारपीट की और बंधक बनाकर नगदी मोबाइल सामान लूट लिया और पुलिस के हवाले कर दिया पीड़ित आनन्द स्वरूप का आरोप है आश्रम को कब्जा करने में कई माफियाओं के हाथ है जो पुलिस से मिले डायल 112 के सिपाहियों के सामने पीटा गया मठ सनी आश्रम के नाम से ख्याति प्राप्त है बेशकीमती आश्रम पर कब्जे में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh